ब्यूरों, दैनिक हिमाचल न्यूज:- 11 अक्टूबर को खंड स्त्रोत समन्वय सभागारअर्की में दिव्यांग बच्चों के लिये एक दिवसीय चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन समग्र शिक्षा अभियान अर्की व डाइट सोलन के सौजन्य से दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में एलिम्को मोहाली से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता की जांच के उपरांत विद्यार्थियों को मिलने वाले आवश्यक सामान का मूल्यांकन करेगी जो उन्हें बाद में उपलब्ध करवाया जाएगा । बीआरसी लच्छीराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की इस कैंप में ऐसे दिव्यांग बच्चे भाग लेंगे जिन्हें सुनने,चलने फिरने,मानसिक रूप से कमजोर,होम बेस्ड, व शारीरिक दिव्यांगता हो और विद्यालय में उनका नामांकन हो।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी,आधार कार्ड की फ़ोटोकॉपी और दो पासपोर्ट साइज के फोटो लाने जरूरी होंगे। कैम्प सुबह 10 बजे से शुरू होगा।इस कैम्प में शिक्षा खंड अर्की व धुन्दन के बच्चे भाग ले सकते हैं।