आशीष/राजेश:-दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो,दाड़लाघाट
सब उपमंडल की ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के दिनेश शर्मा व मोनिका शर्मा ने पहाड़ी गाना ‘पहाड़ी अटेक 2021’ लांच किया है जिसे उन्होंने यू ट्यूब चैनल म्यूजिक हंटर्ज़ पर डाला है।इसे पहले दिनेश शर्मा कई पहाड़ी गीत गा चुके है जिनमें ‘दाडले ते चली मारी गडी 5043′ जैसे हिट अल्बम्स बना चुके है।दिनेश शर्मा व मोनिका शर्मा हिमाचल मे धार्मिक उत्सवों मे जागरण एवं त्यौहार व मेलो मे रात्रि कार्यक्रम कर लोगो की वाह वाही लूट चुके है।उनका कहना है कि हिमाचल मे भी हर युवाओं मे टैलेंट की कमी नहीं है परंतु उसे बाहर लाने के लिए जरूरी साधन की कमी है जिससे की पहाड़ी युवा गायन क्षेत्र मे आगे नहीं बड़ पा रही है।दिनेश शर्मा व मोनिका शर्मा का कहना है की हिमाचल मे एक अच्छी सी म्यूजिक इंडस्ट्री लग जाए तो हिमाचल मे उभरते हुए गायकों लेखकों और अभिनेताओं को अवश्य स्थान मिल सकता है।खास बात यह है कि दिनेश शर्मा ने यह पहाड़ी गाना खुद लिखा है।’पहाड़ी अटेक 2021’ की लोंचिंग पर उन्होंने कहा की यह एक पहाड़ी लोकल गाना है जिसे म्यूजिक दिया है अंकित और आशीष ने और बैंड म्यूजिक हंटर्ज़ प्रोडक्शन ने दिया है।वीडियो को डायेरेक्ट किया है विनय पंवर ने और जिसे फ़िल्माया है सुशील बंसल व शुभम बंसल ने जबकि अभिनय का रोल धर्म शर्मा व प्रियंका राजपूत ने किया है।दिनेश शर्मा ने कहा वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता सुरजीत शर्मा व माता सविता शर्मा व अपने दोस्तो लकी,अजु,विनय और बाकी दोस्तो को देना चाहते है।