ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ प्रार्थना के साथ मधुर ध्वनि संगीत व भाषण सहित प्रभात फिर निकालकर हुआ।इसके बाद फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत निशुल्क शिविर स्वयंसेवकों के साथ स्थानीय जनता ने योग प्राणायाम में भाग लिया।बृजेश योग विशेषज्ञ ने योगासन के विभिन्न क्रियाएं करवाई।श्रम साधना के दौरान स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर की और गोद लिए गांव के मठ शिवालय के रास्ते की झाड़ियों को कांटा।बौद्धिक सत्र में कामधेनु हितकारी मन संस्था के सचिव जीतराम कौंडल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया की एक मात्र 17 लीटर दूध से आज 40000 लीटर दूध तक का कारोबार के साथ-साथ असंख्य पुरुषों व महिलाओं को रोजगार भी दिया।उनके वक्तव्य से स्वयं सेवियों ने प्रभावित होकर आगामी जीवन में ऐसे ही नए कार्य करने की प्रेरणा ली।समाजसेवी नेहा ने आत्मरक्षा के गुर और खेल सत्र लिया।चर्चा सत्र में अंजलि ने शिविर के गुण व लक्ष्य विषय को लिया।सांस्कृतिक संध्या में मुंशीराम समाजसेवी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।उन्होंने दशहरे के उपलक्ष्य पर स्वयं सेवियों को बुराई पर सत्य की जीत का संदेश देते हुए नशे से दूर रहने की अपील की।कार्यक्रम अधिकारी जेपी मिश्रा ने बताया कि स्वयं सेवियों ने अटल,विवेकानंद,अंबेडकर,पटेल,शिवाजी,प्रताप आदि समूह में पहाड़ी नृत्य में भाग लिया।अंजलि और नेहा ने निर्णायक मंडल के रूप में कार्य करते हुए बताया कि महाराणा प्रताप ग्रुप ने प्रथम स्थान पटेल ने द्वितीय विवेकानंद अंबेडकर ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को 1100 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की।मुख्य अतिथि बच्चों की दिनचर्या को देखकर बहुत प्रभावित हुए और आगामी जीवन जीवन में भी इसे अपनाने की सलाह दी।
![LIC](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20220127_210155-2.jpg)