ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।हाल ही में ग्राम पंचायत व मेला कमेटी दाड़ला के सौजन्य से आयोजित दशहरा उत्सव में एकल गायन,समूह गान व लोक नृत्य में भाग लिया।इस दौरान सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी प्रतिभागियों को स्वैच्छिक राशि से पैन ईनाम स्वरूप प्रदान किए।स्कूल में प्रातःकालीन सभा में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अपने संबोधन में संगीत प्रवक्ता नरेंद्र कुमार,विनोद कुमार,सुमन,जितेंद्र और सभी स्टाफ सदस्यों व बच्चों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी व कामना की कि आने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में और अधिक बेहतर प्रदर्शन हो तथा विद्यालय के नाम को चार चांद लग सके।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल,नरेंद्र कपिला,राकेश कुमार,अमर सिंह वर्मा,नरेंद्र कुमार,विनोद कुमार,संतोष बट्टू,धर्म दत्त,सुरेन्द्र कुमार,मदन लाल,मुकेश,विजय,नीलम शुक्ला,रेणुका,अनीता कौंडल,सुषमा,जागृती वीना,रेखा,डॉ अनीता,किरण बाला,रंजना,जितेंद्र,नीरज,मंजू,अंजना,संतोष शर्मा सहित स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।