ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता को एसडीएम अर्की केशव राम कोली द्वारा विधिवत रूप से अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर हेमेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह पंचायत के सभी पार्षदों को साथ लेकर सभी वार्डो में दलगत राजनीति से उठ कर समान विकास करवाएंगे तथा स्थानीय लोगो की समस्याओं का निराकरण करने के लिए हर समय अपनी टीम के साथ सदैव तत्पर रहेंगे एवं विकास कार्यो को गति दी जाएगी।
इस अवसर पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, पार्षद भारती वर्मा व धर्मपाल शर्मा व सचिव अभिनव शर्मा भी मौजूद रहे।