पेंशनर्ज एसोसिएशन इकाई कुनिहार के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन समारोह बड़ी धूमधाम से हुआ आयोजित


ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :-पेंशनर्ज एसोसिएशन इकाई कुनिहार के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित हुआ। अर्की विकास समिति के संरक्षक राजेंद्र ठाकुर द्वारा विधिवत रिबन काटकर इसका उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचने पर पेंशनरो ने फूलमालाओं के साथ राजेन्द्र ठाकुर का जोरदार स्वागत किया। इकाई अध्यक्ष जगदीश सिंह व सदस्यों द्वारा शॉल,टोपी व स्मृति चिन्ह देकर मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया।

विश्वास और भरोसे का काम,,, शर्मा ऑटो मोबाइल वर्कशॉप।

सर्वप्रथम इकाई के फाउंडर मैम्बर स्व अमरसिंह ठाकुर के चित्र पर मुख्यातिथि व अन्य द्वारा पुष्प अर्पित किए गए तथा सभी स्वर्गवासी इकाई सदस्यों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।

इकाई अध्यक्ष ने मुख्यातिथि व अन्य सभी कार्यक्रम में आए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि राजेन्द्र ठाकुर का इस कार्यलय भवन निर्माण में अहम योगदान रहा है।

इन्होंने सरकार से दो लाख रुपये भवन निर्माण के लिए दिलवाए व जगह का चयन कर पेंशनरो की समस्या का हल किया। इसके अलावा इकाई के सदस्यों का भी इस भवन निर्माण में काफी बड़ा योगदान रहा जिससे हमें 2 लाख 50 हजार रुपये प्राप्त हुए।

राजेन्द्र ठाकुर ने कुनिहार पेंशनर्ज इकाई को नव निर्मित स्थाई भवन की बधाई देते हुए कहा कि कुनिहार पेंशनर्ज इकाई जिला सोलन की पहली पेंशनर्ज इकाई है जिसका अपना स्थाई भवन तैयार हुआ है। उन्होंने इसका श्रेय इकाई के सभी सदस्यों को दिया।


इस मौके पर कुनिहार पँचायत प्रधान राकेश ठाकुर,बीडीसी सदस्य कमल ठाकुर,हाटकोट पँचायत प्रधान जगदीश अत्री, धनीराम तनवर,बलबीर चौधरी,गोपाल पंवर,दीपराम ठाकुर,भगेश जोशी,रामस्वरूप, भागमल तनवर,डी डी कश्यप,मनसा राम पाठक,कृष्ण सिंह चौहान,बेलीराम राठौर, उदय चौधरी सहित काफी संख्या में पेंशनर्ज मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page