ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :(कुनिहार):- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता प्रतिभा कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बिलासपुर दौरे को लेकर पूरे प्रदेश में खासा उत्साह है।

युवा वर्ग,महिला वर्ग आम जनमानस और भाजपा का हर कार्यकर्ता इस दौरे को लेकर काफी खुश और उत्साहित है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर वर्ग बहुत मेहनत कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एम्स के लोकार्पण करने के लिए बिलासपुर आ रहे है। प्रदेश में एम्स जैसे स्वास्थ्य संस्थान से विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदेश की जनता को मिलेगी।




