ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की जिला सोलन की मासिक बैठक खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग अध्यक्षता में 8अक्टूबर 2022 को समुदायक भवन अर्की में प्रातः 11बजे होगी। बैठक की जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि इस बैठक में जिला प्रधान जयनंद शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

वर्मा ने जानकारी देते हए कहा कि पेंशनरों हेतु जो अधिसूचना 8सितम्बर 2022 को सरकार ने जारी की है ,जिसमे 2006 से पहले सेवा निवृत्त हुये कर्मचारियों को लाभ होगा उसके बारे में जानकारी भी दी जाएगी।

उन्होंने सभी पेंशनरों स3 आग्रह किया कि सभी सदस्य अवशय बैठक में भाग ले कर मिलने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त करे। इस दौरान सदस्यता फॉर्म भी भरे जाने है ।




