ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- नगर पंचायत अर्की के समाजसेवी रोशन लाल वर्मा का कहना है कि अर्की की रामलीला राजाओं के समय से चली आ रही है उनका कहना है कि गौशाला में उनके समय से रामलीला का मंचन किया जाता था ।

उस समय केवट द्वारा भगवान राम को चौगान मैदान में शिव मंदिर के समीप ऐतिहासिक तालाब में गंगा पार अपनी नाव द्वारा लगाया जाता था तथा उस समय इस दृश्य को देखने के लिए लोग बाजार से होकर तालाब तक आते थे ।

परंतु बदलते समय के परिवेश में अब यह दृश्य मंच पर ही दिखाया जाता है । उन्होंने बताया कि हमें गर्व है कि रामलीला क्लब अर्की द्वारा रामलीला के माध्यम से पूर्व संस्कृति को जीवित रखा गया है ।




