26 सितम्बर से आईटीआई अर्की में लघु अवधि के विभिन्न कोर्स होंगे शुरू ।

ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की, आईटीआई अर्की में लघु अवधि के विभिन्न कोर्स निःशुल्क शुरू किए जाएंगे । इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के प्रिंसिपल राहुल डोगरा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला के सौजन्य से लघु अवधि के विभिन्न कोर्स इस माह 26 सितंबर से शुरू कर दिए जायेंगे ।

जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 25 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान मोबाइल फ़ोन हार्डवेयर रिपेयर टेकेनीशियन -360 घंटें,फील्ड टेक्निशियन अदर होम एप्लाइएंस रिपेयर – 360 घंटें,प्लम्बर जनरल -410 घंटें,असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन – 400 घंटें और सोलर पैनल इंस्टालेशन टेक्निशियन – 400 घंटें का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस कोर्सों को करने के अभ्यर्थी 10 वीं पास होना अनिवार्य है ।

उन्होंने कहा कि यह सभी कोर्स सरकारी अवकाश वाले दिन चलायें जाएँगे। अगर किसी इस संदर्भ में अधिक जानकारी चाहिए तो वह 9805903040, 7018929304 पर संपर्क कर सकते हैं।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page