ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) बाघल विकास परिषद ग्याना के प्रधान व दी माइनिंग एरियाज लेंड लूजर एवम् प्रभावित परिवहन सभा समिति ग्याना के संस्थापक परसराम ने कहा है कि यदि अंबुजा सीमेंट कंपनी 16 चक्की गाड़ी की आड़ में किराया कम करने की बात करें तो वो बिल्कुल भी मान्य नहीं होगी।एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर उन्होनें कहा कि इन दिनों अंबुजा में 16 चक्की गाड़ी डालने के विषय में काफी सारे लोग असमंजस की स्थिति में है।
परसराम ने कहा कि इस विषय में यदि बात ऑपरेटर के फायदे में हो तो हम सब एक दूसरे के साथ में हैं।उन्होंने कहा कि जो भी कार्य ट्रांसपोर्टर्स के हित के लिए हो हम उसका पूरा समर्थन करते हैं।परसराम ने कहा कि अंबुजा में कई सालों से हाइक जो ऑपरेटरों को कंपनी से मिलनी थी वह अभी तक लंबित है,ऐसे में उन्होंने कंपनी से इस विषय में विचार करने की बात कही है।
विदित रहे कि इस समय दाड़लाघाट की सभी सहकारी सभाओं में 2900 के आसपास ट्रांसपोर्टर दाड़लाघाट में कार्य कर रहे है।उनमें से सभी ट्रक ऑपरेटरों के पास 3-3 गाड़ी के टोकन नही है,कुछ ट्रक ओपरेटर एक एक गाड़ी का काम देख रहे है है।अगर उनमें से 200-300 ट्रक ऑपरेटर 16 चक्की गाड़ी लाते है तो इसका प्रभाव बाकि के बचे ट्रक ऑपरेटरों पर पड़ेगा।




