ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की:- राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं की खंड स्तरीय अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता 12 से 14 सितम्बर तक कुनिहार में आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में बातल जोन के 64 खिलाड़ियों ने सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया । जिसमें बैडमिंटन (छात्र वर्ग) में प्रथम,शतरंज (छात्रा वर्ग) में प्रथम,एथलेटिक्स (छात्र) में दूसरा स्थान हासिल किया ।

बैडमिंटन (छात्र वर्ग) में ऋत्विक शर्मा व हिमांश अंगिरस के अलावा शतरंज (छात्रा) में पलक, दिव्यांशी व दिव्या सहित अन्य खिलाड़ियों का चयन ज़िला स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।

सीएचटी अश्वनी कुमार ने खेलकुद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने आज स्कूल पहुंचने पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस मौके पर खिलाड़ियों सहित स्कूल के अध्यापक भी मौजूद रहे ।



