ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) स्वस्थ्य मातृत्व एवं शिशु कार्यक्रम के अंतर्गत नवगांव गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।शिविर अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट की सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना व महिला एवं बाल विकास विभाग कुनिहार और ग्राम पंचायत नवगांव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस मौके पर स्वस्थ्य माता का पहला पुरस्कार सरोज देवी को दिया,जबकि नीलांश कुमार को स्वस्थ्य शिशु को पहला पुरस्कार दिया गया।इस मौके पर उषा देवी,सुरजमणी,सीता नेगी ने समुदाय को जागरूक करके महिलओं का रक्त चाप,वजन,ऊंचाई और टीकाकरण की जांच और जानकारी के आधार पर प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इकाई प्रमुख अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट दीपक जसूजा ने स्वस्थ गांव स्वस्थ परिवार की महत्ता पर बल दिया।उन्होंने जनभागीदारी और जागरूकता के माध्यम से स्वस्थ मातृत्व पार बल दिया।सामुदयिक स्वास्थ्य परियोजना समन्यवक अजीत कुमार सिंह ने बताया की आज के इस शिविर में महिलाओं और बच्चो का निःशुल्क स्वस्थ्य जांच के साथ प्रतियोगिता में भी भागीदारी सुनिश्चित की।
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कुनिहार वृत अर्की काजल गुप्ता व पर्यवेक्षक नवगांव परिक्षेत्र
तारावती देवी ने पोषण की महत्ता पर जानकारी साझा दी।कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा की अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट सदैव ऐसे ही जांच और परामर्श शिविर नियमित रुप से करता रहेगा।स्वास्थ्य परियोजना के तहत 42 गांव में यह कार्यक्रम संचालित हो रहे है।