पंचायत कोटलु के गांव बरसणु में बारिश के कारण खेत का डंगा ढहने से मकान के गिरने का खतरा मंडराया।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ग्राम पंचायत कोटलु के गांव बरसणु में गत दिवस भारी बारिश होने के कारण खेत का डंगा ढहने से मकान के गिरने का खतरा मंडरा गया है।

गत दिवस बरसणु गांव में सुबह तेज वर्षा होने के चलते सुखराम पुत्र कन्हैया राम के रिहायशी मकान के आगे लगा डंगा अचानक गिर गया,जिस कारण सुखराम के रिहायशी मकान के गिरने का अंदेशा बढ़ गया है,क्योंकि डंगा गिरने के साथ-साथ मकान के आगे बना पक्का रास्ता भी गिर रहा है व खेत में  दरारें बढ़ती जा रही हैं।सुखराम का कहना है कि रास्ता गिरने के कारण उसके घर के आंगन तथा मकान के गिरने का खतरा भी बढ़ गया है।इस घटना के घटने के बाद पंचायत प्रधान नर्मदा देवी,उपप्रधान अतरु राम,वार्ड मेंबर द्रोपती देवी तथा हल्का पटवारी ने मौके का मुआयना किया तथा पाया की तेज वर्षा होने के कारण सुखराम के घर तथा आंगन को उस डंगे के गिरने से खतरा बढ़ गया है।

हल्का पटवारी ने नुकसान का आकलन कर कहा कि सुखराम के खेतों रास्ते तथा डंगे के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा मिलना उचित है।ग्राम पंचायत प्रधान नर्मदा देवी ने भी पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र उचित मुआवजा देने की बात कही है ताकि पीड़ित परिवार समय रहते डंगा लगवा कर अपने घर आंगन की रक्षा कर सके।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page