ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया।प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया।राष्ट्रगान के उपरान्त एनएसएस यूनिट ने अनुशासित परेड का प्रदर्शन किया,जिसकी सलामी प्रधानाचार्य ने स्वीकृत की।इसके उपरांत छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे समूह गान,समूह नृत्य,कविता,भाषण,एकल गान,एकल नृत्य इत्यादि प्रस्तुत किए गए।
प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने आजादी के महत्व एवं स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को बच्चों के साथ साझा किया तथा यह संदेश दिया अमर सेनानियों के बलिदान का मूल्य हम सभी को नशा इत्यादि कुरीतियों के निवारण तथा राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले सभी छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ सहित समस्त छात्र उपस्थित रहे।
