ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यकारी प्रधानाचार्य किरण शर्मा की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया।मंच संचालन साक्षी कौंडल द्वारा किया गया।
सबसे पहले बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई,तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई,कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना,वंदे मातरम,समूह गान,एकल गान आदि प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।
इससे पहले एनसीसी केडेट्स और एनएसएस सेवकों ने मार्च पास कर झंडे को सलामी दी।स्कूल में उपस्थित सभी अध्यापकों ने बारी-बारी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जानकारी दी और स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदान का व्याख्यान किया।इस अवसर पर पाठशाला के शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद,हेमलता ठाकुर,उमा ठाकुर,प्रोमिला,लीला,नीरू,एनएसएस प्रभारी और एनएसएस प्रभारी शामिल रहे।अंत में हरेंद्र वर्मा ने सभी बच्चों और अध्यापकों का धन्यवाद किया।पूरा कार्यक्रम का आयोजन इन्हीं की देखरेख में हुआ।
