हाथों में तिरंगा लेकर निकले रोटेरियंस व् स्कूली बच्चों ने  जगाई देशभक्ति की अलख

हाथों में राष्ट्रध्वज व होठों पर वंदे मातरम, सोलन  में तिरंगा यात्रा निहारते रहे लोग

निकाली तिरंगा यात्रा, बलिदानियों को किया नमन

ब्युरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- स्वतंत्रता दिवस से पहले ही जगह जगह तिरंगा झंडा लहरा रहा है। इस बार हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाते हुए  रोटरी सोलन ने तिरंगा यात्रा मॉल रोड सोलन मे बड़े धूमधाम से निकाली। डिप्टी कमिश्नर कृतिका कुल्हरी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस तिरंगा यात्रा के दौरान हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन सोलन, सोलन होम्योपैथिक  कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने  हाथों में तिरंगा और भारत माता की जय, वंदे मातरम की गूंज  के साथ वातावरण आनंदमय बना दिया. देशभक्ति की भावना इस दौरान देखते ही बनती थी.
रोटरी सोलन के प्रेजिडेंट  अनिल चौहान ने बताया कि  रोटरी सोलन ने आज सोलन में  तिरंगा यात्रा ओल्ड डीसी ऑफिस चौक से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तक  निकाली। इस यात्रा में  छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक-शिक्षिका और रोटेरियंस ने अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर कदम से कदम मिलाकर 75वां अमृत महोत्सव मनाया और हर घर तिरंगा अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया.

डिप्टी कमिश्नर कृतिका कुल्हरी  ने  तिरंगा यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को अपने घर में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा लहराना चाहिए।  हम आजादी अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हम सभी भारत देश के पुत्र हैं, भारत को अमृतमय बनाना हमारा काम है। हिंदू-मुस्लिम, सिख और ईसाई, इन सबसे बढ़कर हम पहले भारतीय हैं। इसलिए हमें अपने देश के बारे में सोचना चाहिए। हर घर तिरंगा लहराए, यह सुनिश्चित हो।रोटेरियंस  यह काम आसानी से कर सकते हैं और अपने स्वजन को भी इसके लिए तैयार कर सकते हैं। रोटरी सोलन ने भी सभी से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की।


प्रोजेक्ट चेयरमैन रशिम धार सूद ने बताया की युवाओं में तिरंगे को लेकर उत्साह और जुनून साफ देखा जा सकता है।  आज पूरे विश्व में भारत का डंका बजता है और हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनकर आगे आया है।
तिरंगा यात्रा मे  समाज सेवक तरसेम भारती, रोटरी सोलन से सेक्रेटरी कमल अटवाल, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 जोन 2 अस्सिस्टेंट गवर्नर  मनीष तोमर, जितेंदर भल्ला  प्रोजेक्ट चेयरमैन चेयरमैन रशिम धर सूद , को-चेयरमैन सुशील चौधरी व् गुंजन शर्मा, सुधीर महेन्द्रू , रमन शर्मा, विजय भुनेश,राकेश प्रभाकर, सिद्धार्त भल्ला, मनोज कोहली,  ,इनर व्हील प्रेजिडेंट प्रेजिडेंट सविता शर्मा ,निताशा चौहान,  नन्द लाल शर्मा  मनोज कोहली, वीरेंदर साहनी विजय दुग्गल; राकेश प्रभाकर, सुखदेव रतन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page