ब्युरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- घुमारवीं में बुधवार दोपहर बाद एचआरटीसी की धर्मपुर से चंडीगढ़ जा रही बस की अचानक टिप्पर के साथ जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें 16 लोग घायल हुए है। जिनमें से दो हमीरपुर मेडिकल कालेज रैफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
धर्मपुर डिपो की यह बस लदरौर से घुमारवीं आते समय नसवाल के समीप दूसरी तरफ से आ रहे टिप्पर के साथ जा टकराई जिसमें बस में सवार छह महिलाओं सहित 16 यात्री घायल हुए हैंण् वहीं घायलों में से बस चालक सहित तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं सड़क दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों व 108 एम्बुलेंस के जरिये घायलों को नागरिक अस्पताल घुमारवीं में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया जहां से गम्भीर रूप से घायल 01 बस चालक व 01 यात्री को हमीरपुर अस्पताल रेफर किया गया तो साथ ही एक यात्री को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। इस बस हादसे में घायल यात्री मंडी व बिलासपुर जिला से संबंधित हैं।
उधर, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम राजीव ठाकुर भी घुमारवीं अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। एसडीएम राजीव ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की तरफ से गम्भीर रूप से घायल लोगों को पांच पांच हजार रुपये व मामूली घायलों को दो दो हजार रुपये की फौरी राहत दी गयी है। वहीं घुमारवीं पुलिस ने मौके पर जाकर सड़क दुर्घटना के सम्बंध में मामला दर्ज कर आगमी कार्रवाई शुरू कर दी है।