ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अर्की ने छात्रों की मांगो को लेकर आज अर्की के विधायक संजय अवस्थी को डिग्री कॉलेज अर्की परिसर में एक ज्ञापन सौंपा। इकाई अध्यक्ष अंकिता ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। संजय अवस्थी ने एबीवीपी इकाई द्वारा रखी गई मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया व इस ज्ञापन को प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भी आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि पढ़ाई का उदेश्य केवल करियर बनाना या नौकरी हासिल करना ही नहीं है,बल्कि पढ़ाई का उदेश्य ज़्यादा से ज़्यादा ज्ञान प्राप्त करना है। इस मौके पर इकाई अध्यक्ष अंकिता ठाकुर, इकाई सचिव हर्षा, सन्नी, अदिति, दलीप ,रजत ,हितेन व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।


