ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की थाने में मारपीट व गाली गलौच को लेकर क्रॉस मामला दर्ज हुआ है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले शिकायतकर्ता मनोज कुमार पुत्र अभीराम गांव बनेड़ी वार्ड नंबर एक अर्की ने अपनी शिकायत में कहा है कि इसके पिता अभीराम लुटरू महादेव दर्शन के लिए गए हुए थे जब यह दर्शन के गुफा के अंदर जाने लगे तो देवेंद्र कालिया व इसकी पत्नी रंजना कालिया ने इसके पिता का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट व गाली गलौच की वहीं एक अन्य लड़के के साथ भी मारपीट की गई है ।

वहीं दूसरी शिकायत में शिकायतकर्ता रंजना कालिया पत्नी देवेंद्र कालिया वार्ड नंबर एक अर्की ने कहा है कि यह ओर इसके पति लुटरू महादेव मंदिर से पूजा करके अपने घर वापिस आ रहे थे तो अभीराम पुत्र स्वर्गीय जयराम निवासी वार्ड नंबर एक अर्की मन्दिर परिसर में इसके साथ गाली गलौच कर फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाने लगा । रंजना कालिया ने कहा कि अभीराम ने इसकी बाजू पकड़कर इसे मारा । वहीं अभीराम ने अपने बेटे मनोज कुमार को फोन करके बुला लिया । मनोज कुमार ने भी इसका रास्ता रोककर गाली गलौच कर फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाया है ।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने कहा कि अर्की थाने में दो पक्षों के बीच मारपीट व गाली गलौच को लेकर क्रॉस मामला दर्ज हुआ है । इसको लेकर पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है ।


