नवगांव गांव की एक महिला को जान से मारने की धमकी मिलने पर पुलिस थाना दाड़लाघाट में मामला दर्ज।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पुलिस थाना दाड़लाघाट में एक व्यक्ति को ससुराल आकर शराब पीकर हुड़दंग करना और मारने की धमकियां देना उस समय महंगा पड़ गया जब पुलिस ने मौके पर जाकर उसे सीआरपीसी की धारा 107/151 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया।पुलिस थाना दाड़लाघाट में रामप्यारी पत्नी नरेश कुमार गांव नवगांव ने सूचना दी कि वह दाड़लाघाट अपने मायके आई हुई है,जहां उसका पति नरेश कुमार भी शराब पीकर पहुंच गया और उसे तथा उसके मायके वालों को अभद्र गालियां दे रहा ओर मरने मारने की धमकियां भी दे रहा है।रामप्यारी ने अपनी शिकायत में कहा कि बार-बार समझाने पर भी नरेश कुमार नहीं मान रहा है।

नरेश कुमार कोई संगीन अपराध ना कर बैठे यह सोचकर एसएचओ दाड़लाघाट जीतसिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरक्षी प्रकाश, गृह रक्षक मनोज कुमार तथा चेतन को मौके पर भेजा।उन्होंने मौके पर जाकर पाया की नरेश कुमार ने शराब का नशा किया हुआ ओर रामप्यारी तथा उसके मायके वालों को गाली गलौज व मारने की धमकियां दे रहा है।उन्होंने उस पर सीआरपीसी की धारा 107/ 151 के अधीन मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर दिया।डीएसपी दाड़लाघाट ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page