ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश द्वारा
पंचायत संघाई के हरसंग धार में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपनी भागीदारी में भाग लेकर हरसंग व आसपास के क्षेत्र में विभिन्न वृक्ष के लगभग 100 पौधे रोपे।यह वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम 26 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक चलेगा।ललित गर्ग ने कहा कि सभी लोगों को पौधारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण में संतुलित बना रहे।इसके साथ ही बढ़ रहे भूस्खलन को भी रोका जा सकता है।उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में हरसंग धार में पौधे रोपे।उन्होंने बताया कि भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ का लक्ष्य इस अवधि में लगभग 20 हज़ार पौधों को रोपित कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेना है।दूसरे स्थानों से यहां आए कार्यसमिति एनजीओ प्रकोष्ठ के सदस्य,पौधा रोपण के पश्चात सुंदर,रमणीय स्थान ओर देव-दर्शन हेतु दामोदर ऋषि हरसंग देव महाराज के मंदिर आये तथा कुछ देवदार के पौधों का रोपण भी किया गया।इस मौके पर भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश के प्रांत-संयोजक सुनील ठाकुर,प्रांत प्रभारी कार्यसमिति सदस्य ललित गर्ग,समाजसेवी जिला संयोजक कुशाल राज,शिमला प्रभारी भूप राम,चनावग पंचायत के उप-प्रधान जगदीश गौतम,तुलसी राम शर्मा,खूब राम शर्मा,पंडित जितेंद्र शर्मा,महेश ठाकुर,मेद राम,महिंद्र शर्मा,धनीराम,महिला मंडल धार,युवक मण्डल हरसंग धार के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।