ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:/(दाड़लाघाट) अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में प्लेसमेंट अफसर विनोद वर्मा ने एक कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया।कैंपस में हीरो मोटोक्रोप कंपनी के एचआर पुनीत ने प्रशिक्षणार्थियों का साक्षात्कार लिया।साक्षात्कार में 70 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।जबकि अम्बुजा आईटीआई के साथ नेरवा आईटीआई के प्रशिक्षणार्थी भी शामिल थे।कैंपस प्लेसमेंट अफसर विनोद वर्मा ने बताया कि चयन प्रक्रिया खत्म होने के बाद 75 में से 52 प्रशिक्षणार्थी चयनित हुए,जिसमें 19 लड़कियां तथा 33 लड़के शामिल हैं।सभी चयनित उमीदवार फाइनल परीक्षा के बाद कंपनी में ज्वाइन करेंगे।मासिक वेतन 15881 रुपए मिलेगा।प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने सभी चयनित उमीदवारों को शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा।