ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की के ज़िला स्तरीय सायर मेले को अब राज्य स्तरीय मनाए जाने को लेकर कैबिनेट की मुहर लग गई है । आज शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में इसे राज्य स्तरीय का दर्जा दिया गया । बता दे कि विगत वर्ष अगस्त माह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अर्की के एक दिवसीय दौरे पर थे उस दौरान उन्होंने अर्की के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए जिला स्तरीय सायरोत्सव को राज्य स्तरीय करने की घोषणा की थी । उनकी इस घोषणा पर आज कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिल गई है । इस बार सितम्बर माह में होने वाला सायर मेला राज्य स्तर का मनाया जाएगा ।
अर्की के सायर मेले को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान करने पर नगर पंचायत के अध्यक्ष अनुज गुप्ता,उपाध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता, पार्षद सुरेन्द्र शर्मा सहित समस्त पार्षदों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है । इस मेले को राज्य स्तरीय दर्जा मिलने के लिये अनुज गुप्ता ने भाजपा नेता रत्नसिंह पाल् का भी विशेष रूप से आभार प्रकट किया है।