ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुरूप उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति अर्की ने उपमण्डल अर्की के बातल पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति अर्की के अध्यक्ष एवं सिविल जज अर्की राघव गुप्ता ने की । वहीं इस मौके पर डीएफओ कुनिहार एचके गुप्ता भी मौजूद रहे । पौधारोपण कार्यक्रम में दाडु,आंवला व शीशम सहित अन्य प्रजातियों के करीब 100 पौधें लगाएं गए ।
सिविल जज अर्की रावघ गुप्ता ने कहा कि आजकल बरसात का मौसम है ,यह मौसम पौधरोपण के लिए उपयुक्त माना जाता है । उन्होंने कहा कि वनों को हरा भरा रखने व पर्यावरण सरंक्षण के लिए सभी को पौधारोपण कर इसकी अच्छे से देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वह हर वर्ष खाली पड़ी जमीन पर पौंधे लगाए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वायु मिल सके । इस मौके पर डीएफओ कुनिहार एचके गुप्ता,एसएचओ अर्की गोपाल सिंह,पवन,अधिवक्ता तुलसी राम ठाकुर,भीम सिंह ठाकुर,अजय कौशल,रमन शर्मा,नीलम,माधुरी,राधिका,प्रीति, सुषमा,राजेश शर्मा और बालकराम सहित अन्य मौजूद रहे।