ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) उप-तहसील दाड़लाघाट के अंर्तगत पंचायत कंधर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा।जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी अर्की केशव राम ने बताया कि आर्युवेदिक चिकित्सा केंद्र कंधर में 29 जुलाई 2022 को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।शिविर की मुख्यातिथि वरिष्ठ सदस्या हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग,शिमला रचना गुप्ता होंगी।उन्होंने बताया कि इस शिविर में रोगियों का चिकित्सा,बाल रोग,गायनी, के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सेवाए दी जाएगी।उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम भी स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं को देखेगी।केशव राम ने कहा कि इसके अतिरिक्त जांच शिविर में रक्त दान शिविर व कोविड-19 बूस्टर डोज टीकाकरण का आयोजन भी किया जा रहा है।उन्होंने समस्त ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वह इस स्वास्थ्य जांच शिविर में आए और स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाएं,ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।