ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- दानोघाट में सडकके साथ बनी वर्षाशालिका कई वर्षों से अपनी दयनीय हालत में है । लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। आजकल बरसात के इस मौसम में लोग इसमें शरण लेने के कतराते है कि न जाने कब यह गिर जाए । लोगों ने विभाग से इसकी दशा सुधारने का आग्रह किया है ।

