ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- पौघाटी-सरोन-सेरी-सांगली सड़क मार्ग पर एक आल्टो कार अनियन्त्रित होकर सड़क के साथ बनी पानी निकासी की पुली में गिर गई । गनीमत यह रही कि इस हादसे से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है । जानकारी के अनुसार कश्लोग पंचायत के नेवड़ी निवासी नरोत्तम राम अपनी कार नंबर HP 63A 8209 से कुनिहार से अपनी भांनजे की शादी के लिए राशन लेकर जा रहे थे ।

जब यह पौघाटी-सेरी सड़क पर सरोन के पास पहुंचे तो करीब साढ़े पांच बजे इनकी गाड़ी लगातार उतराई होने पर मोड़ के पास सड़क के साथ लगती पुली में गिर गई। उस समय वहां से गुजर रही एक गाड़ी में सवार लोगों ने उन्हें निकाला व उनके रिश्तेदार को इसकी सूचना दी । सूचना मिलते ही मौके पर उनके रिश्तेदार पहुंच गए है व गाड़ी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है ।
