ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- पुलिस थाना बागा के तहत गाली गलौज व पिटाई करने को लेकर क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है।पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार पहली शिकायत में मनसा राम सुपुत्र पूर्ण चंद गांव समतयाडी (कंधर) ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जब अपने खेत से अपनी पत्नी हीरामणि सहित अपने घर को आ रहा था तो मनोज कुमार सुपुत्र अच्छर सिंह इसकी कार के पास से रेत निकाल रहा था तो इसने इसे ऐसा ना करने को कहा तो उसी समय मनोज कुमार ने इसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी व ल गाली गलौच करने लगा ।

जब इसकी पत्नी इसे बचाने लगी तो मनोज कुमार ने इसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की । वहीं इसका व इसकी पत्नी का रास्ता रोककर जान से मारने की धमकियां देने लगा। वहीं मनोज कुमार की पत्नी सरला देवी ने भी इसकी पत्नी को डंडे से मारा लड़ाई झगड़े से इसकी दोनों हाथों की अंगुलियों व शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है।जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।


वहीं दूसरी शिकायत में अनिल कुमार उर्फ मनोज कुमार सुपुत्र अछर सिंह गांव समतयाडी (कंधर) ने शिकायत दी कि यह अपनी गौशाला की मरम्मत के लिए रोड में बजरी भर रहा था तो इतने में मनसाराम व इसकी बीवी ज्योति देवी दोनों डंडा व दराटी लेकर आए तथा इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट करने लगे तथा इसे जान से मारने की धमकियां देने लगे। मंसाराम ने इसके सिर पर पत्थर से चोट मारी मंसाराम पहले की इसके परिवार की महिलाओं के साथ गाली गलौच करता रहता है। जब इस की माताजी वहां पर आई तो ज्योति देवी ने इसकी माताजी के साथ भी मारपीट की। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनो पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


