ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर युवा कांग्रेस अर्की की बैठक अर्की लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने की । वहीं इस मौके पर युवा कांग्रेस अर्की के प्रभारी अभिषेक सोमरा विशेष रूप से उपस्थित हुए। युवा कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों को लेकर आयोजित बैठक में रणनीति बनाई। इसमें अर्की से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने पर मंथन किया गया। बैठक में युवा कांग्रेस अर्की के प्रभारी अभिषेक सोमरा ने कहा कि अर्की युवा कांग्रेस की कार्यकारणी के साथ बैठक में चुनावोें को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़ने में रुचि दिखा रहा है । जिसका लाभ उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा ।
सोमरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अर्की से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भारी बहुमत से विजय हासिल करे इसके लिए अभी से बूथ स्तर पर प्रचार शुरू करना होगा । उन्होंने कहा कि विधानसभा अर्की को छः जोन के हर बूथ को 25 अलग अलग सेक्टरों में बांटा गया है और उस पर प्रभारी बनाए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों,महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,व्यापारी और किसानों की समस्याओं को लेकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।
युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष अशोक भारद्वाज व कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त वर्मा ने कहा कि कपिल ठाकुर को युवा कांग्रेस कमेटी का समन्वयक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों को लेकर बैठक में सभी युवाओं ने शपथ ली कि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए युवा कांग्रेस के सदस्य दिन रात मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस की ज़ोन,पंचायत की जल्द बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रभारी के समक्ष सुझाव रखें। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिए गए सुझाव पर अमल करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष अशोक भारद्वाज,कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा,युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कपिल ठाकुर,हिमाचल युवा कांग्रेस के सचिव भीम सिंह ठाकुर, शशिकांत,ब्लाक कांग्रेस सोशल मीडिया के अध्यक्ष रोशन ठाकुर,जिला सचिव जय शर्मा,ललित,प्रीतम,प्रकाश लकी,भुपेंद्र,नरेश,नेहरू,जेनेश सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।