दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो
अर्की,अर्की पुलिस थाना में महिला के साथ घरेलू मारपीट व प्रताड़ना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है ! पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्की के बलेरा गांव की एक महिला ने पुलिस थाना अर्की में अपने ससुराल वालों पर मारपीट व प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं ! महिला का कहना है कि इसके दो बच्चे एक लडका व एक बेटी है तथा यह आंगनबाडी केन्द्र बलेरा में बतौर सहायिका कार्यरत है ! उसका कहना है कि इसके ससुर ने एक ट्रक डाल रखा है जिसे इसका पति चलाता है ! इसका पति शराब पीने का आदी है। इसे पिछले 6 सालों से इसका पति ,सास व ससुर तंग करते व मारते आ रहे है । पिछली रात इसकी सास इसके कमरे में आई और इसे कहा कि अपनी मेरी शादी के गहने इसे निकाल कर दे! जिस पर इसने कहा कि आपने गहने पहले ही ले लिए है ! उसी दौरान इतने मे इसका पति और ससुर हथौड़ी लेकर इसके कमरे मे आए और अलमारी का ताला तोड़ दिया ! इसके मना करने के बावजूद भी अलमारी का सारा सामान बाहर फैंक दिया तथा इसके साथ धक्का-मुक्की करने लगे। महिला का कहना है कि इन तीनो ने इसे बहुत तंग कर रखा है ! यही नहीं यह तीनों इस पर बदचलनी का आरोप भी लगाते हैं जिससे यह मानसिक रूप से बहुत परेशान है !
उसका कहना है कि यह तीनों इसके बच्चो के साथ मारपीट करते है और बच्चो को भी इससे दूर रखना चाहते है। यह आस पड़ोस में किसी से बात करती हैं तो इसे तंग करते है ! महिला का आरोप है कि वह स्वयं बच्चों का पूरा खर्चा उठा (पालन पोषण) रही है और इसके ससुराल वाले इसे घर से बाहर निकालने की धमकी देते है। यह अपने पति सास व ससुर की प्रताड़ना से बहुत तंग आ चुकी है ! डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है !