ब्युरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटा दी गई है। कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में सभी मंत्री मौजूद हैं।
बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने हैं। अभी तक की जानकारी के अनुसार सरकार ने तबादलों पर लगाया बैन हटा दिया है ।
बता दें कि सरकार ने हिमाचल में कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगाई थी। विशेष परिस्थितियों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मंजूरी के बाद ही तबादले हो सकते थे । पर अब यह रोक हटा दी गई है। कर्मचारियों के पहले की तरह तबादले हो सकेंगे।
वहीं, हिमाचल के अस्पतालों में 500 डॉक्टरों की तैनाती होगी। यह तैनाती वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगी। कैबिनेट ने इसको लेकर मंजूरी प्रदान कर दी है।