18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा मतदान सूची में नाम दर्ज करवाएं


ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन ने जानकारी दी कि ज़िला सोलन के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 12 अगस्त से 11 सितम्बर, 2022 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जाएगा। इस अवधि में 01 अक्तूबर, 2022 तक 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं के लिए आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदार बनने का यह सुनहरा अवसर है। अधिक से अधिक संख्या में युवा अपना नाम दर्ज करवाएं।


उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण/पुनर्व्यवस्था के लिए ज़िला मुख्यालय और उपमण्डल स्तर 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) पर सुझाव व प्रस्तावनाएं भी 13 जुलाई, 2022 तक आमन्त्रित की जा रही है। इस प्रयोजनार्थ भी जन साधारण से सुझाव आमन्त्रित है जिनको 19 जुलाई, 2022 तक अंतिम रूप दिया जाना है।


उन्होंने समस्त जागरूक नागरिकों तथा राजनैतिक दलों से आहवान किया कि यदि वे मतदान केन्द्रों के संशोधन व युक्तिकरण के सम्बन्ध में अपना कोई सुझाव व प्रस्तावनाएं प्रस्तुत करना चाहते हैं तो अपना अभ्यावेदन ज़िला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) सोलन/सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) के समक्ष 13 जुलाई, 2022 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि 01 अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे पात्र मतदाता 12 अगस्त से 11 सितम्बर तक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करें।
.0.

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page