ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- शिमला जिला के राजकीय उच्च विद्यालय जाबरी में अंडर -14 कसुम्पटी खण्ड की खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर बनुटी पंचायत के प्रधान देवेन्द्र ठाकुर ने बच्चों को खेल के महत्व के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है व खेल से जीतने की भावना का निर्माण होता है । इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान अध्यापक राजीव राठौड़ ने मंच संचालन करते हुए खेलो के महत्व को खिलाड़ियों से साझा किया।

इस प्रतियोगीता में खण्ड से 18 टीमें भाग ले रही है,जिनमे लगभग 350 छात्र, छात्राएं शामिल है। इस प्रतियोगिता में बतौर कॉर्डिनेटर सुरेश पठानिया प्रधानाचार्य खलीनी स्कूल,स्थानीय विद्यालय की मुख्याध्यापिका अनिता परमार,,अध्यापकों में राजेन्द्र, युगल किशोर, रविन्द्र कुमार, जयचंद, लीला शर्मा, वनिता इत्यादि मौजूद रहे ।
