ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की उपमण्डल में आज एक सड़क हादसा होने से टल गया । रुगड़ा से अर्की के लिए आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस एचपी 64-1824 सवा10 बजे सुबह जैसे ही बातलघाटी से आगे करीब आधा किलोमीटर दूर पहुंची ही थी तो उसके पिछले टायर का चक्का बाहर निकलने वाला था । बस चालक जगदीश को जैसे ही इस बात का आभास हुआ तो उन्होंने बस को रोककर सवारियों को बाहर उतरने का इशारा किया ।
जब सवारियों व परिचालक ने बस से बाहर उतरकर देखा तो बस का पिछला टायर चक्का खुलने से निकलने वाला था । बस में करीब दो दर्जन सवारियां थी । जिसमें अधिकतर अर्की मुख्यालय अपने किसी काम से आने वाले व सरकारी कर्मचारी मौजूद थे । बता दे कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है,लेकिन कुछ लोगों की सूझबूझ से ऐसे हादसों में रोक भी लग रही है ।