ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- कुनिहार,विकास समिति अर्की के सौजन्य से अर्की विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को हरिद्वार,ऋषिकेश व रेणुका आदि तीर्थ स्थलों की निशुल्क यात्रा करवाई जा रही है। गत माह अर्की में हुई बैठक में विकास समिति अर्की के सयोंजक राजेन्द्र ठाकुर ने अर्की विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही अर्की विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायतो की महिलाओं को हरिद्वार,ऋषिकेश व रेणुका आदि तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाने का प्रण लिया था।

जिसे पूरा करते हुए पहला टूर 2 जुलाई को कुनिहार से रवाना हुआ था । वहीं आज चार बसों में बड़ोग,धुन्धन,कुंहर व बलेरा पंचायतो से करीब 200 महिलाएं व 40 पुरुष कुनिहार से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान ऋषिकेश में यात्रा रुकेगी व अगले दिन रेणुका में।तीसरे दिन यात्रा कुनिहार पहुंचेगी।

विकास समिति अर्की के सयोंजक राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि अर्की विधान सभा क्षेत्र की बुजुर्ग महिलाओं सहित अन्य महिलाओं को उक्त तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है। 2 जुलाई से यह अभियान शुरू किया गया था व आज चार पंचायतो की महिलाओं को कुनिहार में अल्पआहार के बाद यात्रा पर भेजा गया। यह यात्रा कुनिहार विकास खण्ड के अंतर्गत सभी पंचायतो की महिलाओं को करवाई जाएगी।



