नशे के सेवन से होता है सामाजिक, धार्मिक तथा आर्थिक पतन

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। जो व्यक्ति नशा करता है उसका सामाजिक, धार्मिक तथा आर्थिक पतन होता है। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन आज राजकीय वरष्ठि माध्यमिक पाठशाला कन्या सोलन में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा आयोजित नशा निवारण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।


ज़फ़र इकबाल ने कहा कि नशे के सेवन से धन और स्वास्थ्य दोनों की हानि होती है। इसलिए हमें स्वयं भी नशे से बचना चाहिए तथा दूसरे को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए।


इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह से सपरुन बाईपास व सपरुन बाईपास से राजकीय वरष्ठि माध्यमिक पाठशाला (कन्या) सोलन तक नशा निवारण जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसमें विभिन्न स्कूलों के 170 बच्चों ने भाग लिया।  


इस अवसर पर नारा लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नारा लेखन प्रतियोगिता में गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल के कुश धांटा प्रथम, रा.व.मा.पा. (कन्या) सोलन की भानु प्रिया द्वितीय तथा गीता आदर्श विद्यालय की महक तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में रा.व.मा.पा. (कन्या) सोलन की ईशिता, रा.व.मा.पा. कोठी देवरा की हिमांशी द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर की प्रतीक्षा तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।


आयुक्त राज्य एवं कराधान देव कांत प्रकाश खाची, सहायक आयुक्त राज्य एवं कराधान गोपाल शर्मा, पदमा, राजकीय वरष्ठि माध्यमिक पाठशाला कन्या सोलन की कार्यकारी प्रधानाचार्य अनुराधा शर्मा सहित बच्चे उपस्थित थे।
.0.

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page