ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम सोलन द्वारा सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली की प्रक्रिया के विषय में आयोजित सोलन में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम की प्रबन्ध निदेशक सोनाक्षी सिंह तोमर ने आज यहां दी।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निगम की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वितरित ऋण मामले में पूंजी अनुदान/ब्याज अनुदान/प्रशिक्षण कार्यक्रम में वजीफा व मानदेय और निगम की हस्तशिल्प विकास योजना आदि के अंतर्गत ऋण मामलों में वितरण प्रक्रिया को समझने के लिए विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों से ज़िला प्रबन्धक/सहायक प्रबन्धक (विकास) और बीडीओ कार्यालय पांगी से आए हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण के द्वारा अधिकारियों को धनराशि के वितरण के सम्बन्ध में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली की बारीकियों से अवगत करवाया गया।