महिला के साथ पड़ोसी ने की मारपीट,अर्की थाने में मामला दर्ज ।

ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़- अर्की, पुलिस थाना अर्की में एक महिला ने अपने पड़ोसी के खिलाफ मारपीट व गाली गलौच को लेकर मामला दर्ज करवाया है । मिली जानकारी के अनुसार वीना देवी पत्नी धनीराम गांव क्यार, डाकघर सुझाईला,तहसील अर्की ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह ओर उसकी बहु नीलम आंगन में थी । तभी उसके घर के साथ आम रास्ते में इनका पड़ोसी बाबुराम व इसकी पत्नी कौशल्या आई ओर इन दोनों ने मुझे व मेरी बहु नीलम के साथ मारपीट कर गाली गलौच की ।

शिकायतकर्ता ने कहा कि जब मारपीट के दौरान इसकी बहु इसे बचाने आई तो बाबू ने इसकी बहु के कपड़े फाड़े व अश्लील गालियां भी दी । पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी प्रताप सिंह ने की है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page