दाड़लाघाट पुलिस ने एक व्यक्ति से बरामद की नशीली दवाइयां,मामला दर्ज ।

ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- दाड़लाघाट पुलिस ने नशीली दवाइयां पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।मुख्य आरक्षी प्रकाश,आरक्षी अमरचन्द,आरक्षी रुपलाल व गृहरक्षक बालक राम थाना दाड़लाघाट अपनी रुटीन गश्त पर थे तो लिंक रोड़ सतोटी के पास एक युवक वहां पर बैठा पाया गया।मुख्यआरक्षी प्रकाश ने इस युवक से अंधेरे व सुनसान जगह पर बैठने का कारण पूछा तो वह हड़बड़ा कर भागने की कोशिश करने लगा जब उसे पकड़ा तो उसने अपनी जेब से कोई वस्तु जमीन पर सड़क की तरफ फैंक दी।वस्तु को चैक किया गया तो नाइट्रोजन आर 10 नामक निषेध नशीली दवाई के पते पाये गये।इसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम कमलेश कुमार,निवासी गांव जेरी चमरोल (चाखड़) बताया जो पेशे से ट्रक ड्राईवर है।निषेध दवाई का अवैध कारोबार करने पर आरोपी के खिलाफ दाड़ला पुलिस द्वारा कार्रवाई करके एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएचओ जीत सिंह ने बताया कि आरोपी ने ये अवैध नशीली दवाईयां कहां से खरीद की है तथा इन्हें कहां बेचना था,इसके बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा इस तरह का कारोबार करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर द्वारा की गई है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page