ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्षय पर योग शिविर का आयोजन सेड़ी के प्रांगण में किया गया।इस मौके पर आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर आयुष विभाग जलाना (अर्की) की डॉ मीना शर्मा के सहयोग,सेड़ी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।इकाई प्रमुख अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़ला दीपक जसूजा ने योग दिवस पर अपने संदेश में जन भागीदारी को सुनिश्चित करने पर बल दिया ताकि अधिक से अधिक लोग योग से लाभान्वित हो सके और जीवन शैली में सुधार कर सकें।इस कार्यक्रम में समन्वयक सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना अजीत कुमार सिंह ने बताया की योग की महत्ता गैर संचारित रोग नियंत्रण में उपयोगी है जो कि स्वस्थ जीवन की शुरुआत करने से मधुमेह और रक्तचाप की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।डॉ मीना शर्मा ने योग के विभिन्न आसनों और उससे होने वाले लाभ का वर्णन योग के आसनों को डॉ कमल ने प्रदर्शित किया और शिविर में शामिल व्यक्तियों ने देख कर सीखा।अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा कि समाज में लोक भागीदारी के माध्यम व जन समुदाय के सहयोग से मिलकर हम सभी स्वस्थ जीवन की शुरुआत कर सकते है और अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन इस कार्य हेतु सदैव तत्पर है।सेड़ी प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने अपने संदेश में योग से होने वाले लाभों को रेखांकित किया।योग शिविर में 150 अधिक लोगों को डॉ मीना ने प्रशिक्षित किया,जबकि कश्लोग,खाता,चंडी,मलावण,नवगांव,धुन्दन,ललहाना,सोहरा,संघोई और काटल इत्यादि गगांव में करीब 500 से ज्यादा लोगो ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान नीलम,सुनीता देवी ने अन्य लोगो को योग सिखाया।जबकि अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना और शिक्षा परियोजना के 42 गांवो में करीब 650 से अधिक विद्यार्थियों,स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों,सेड़ी के ट्रेनीज,सखी बहनों और समुदाय के अन्य लोगों ने योग दिवस पर योग के विभिन्न आसनों को सीख और योग पर जागरूक किया गया।