
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।एनएसएस यूनिट द्वारा इस दिवस का विधिवत आयोजन किया गया।एनएसएस प्रभारी दिनेश कुमार ने योग दिवस के विषय में जानकारी दी।योग दिवस किस प्रकार आरंभ हुआ,योग का क्या महत्व है तथा यह अंतरराष्ट्रीय स्तर तक कैसे पहुंच पाया यह बातें उन्होंने बच्चों के साथ साझा की।इसके उपरांत कमलकान्त शास्त्री ने प्राणायाम एवं व्यायाम करवाए।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित संपूर्ण स्टाफ ने प्राणायाम एवं व्यायाम किए।प्राणायाम में अनुलोम-विलोम भ्रामरी शीतली तथा विभिन्न आसन सूर्य नमस्कार किए गए।प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि किस प्रकार 2014 में योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली।इसके पीछे का जो उद्देश्य रहा कि भारत देश का हर एक युवा नशा मुक्त रहे तथा सभी स्वस्थ रहे।उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज ही उन्नत राष्ट्र की कल्पना कर सकता है।सभी को प्रतिदिन योग एवं प्राणायाम करने चाहिए इससे अच्छे विचार स्वस्थ शरीर एवं सुखी जीवन प्राप्त होता है।इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी हेमलता ने सभी का आभार ज्ञापन किया।





