ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रधानाचार्य राजीव गौतम की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।पतंजलि योगपीठ से संबंधित रोग विशेषज्ञ कुसुम पठानिया तथा विद्यालय की अंग्रेजी प्रवक्ता रुचि धीमान ने विभिन्न आसन तथा प्राणायाम डीपीआई भोपाल सिंह की निगरानी में करवाएं।इस योगाभ्यास में एनएसएस,एनसीसी तथा इको क्लब के विद्यार्थियों सहित समस्त छात्रों ने भाग व विद्यालय के सभी अध्यापकों ने भी भाग लिया।इसके उपरांत एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय परिसर की संपूर्ण सफाई की गई तथा विद्यालय सौंदर्यीकरण के लिए भिन्न-भिन्न किस्मों के पुष्प रोपित किए गए।