ब्यूरो ,दैनिक हिमाचल न्यूज ((अजय जोशी, कुनिहार) :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सायरी की 12वीं कक्षा की छात्रा निकिता कौशल पुत्री मदन कौशल ने बोर्ड की परीक्षाओं में 500 में से 449 व 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल वह अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
वहीं विद्यालय प्रधानाचार्य नम्रता कटोच ने बताया कि निकिता बहुत ही मेहनती एवं अनुशासित व स्वाभिमानी छात्रा है उन्होंने बताया कि विद्यालय में द्वितीय स्थान पर सुनिधि वह तीसरे स्थान पर ईसान ने बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। वही विद्यालय प्रबंधन समिति ने बच्चों के माता-पिता एवं विद्यालय के अध्यापकों को बहुत-बहुत बधाई दी है।