
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(कुनिहार) जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में चल रहे एन सी सी के वार्षिक ट्रेनिंग कैम्प -219 के चौथे दिन विभिन्न विद्यालयों से आए कैडेट्स ने कैंप की अलग अलग गतिविधियों में भाग लिया।आज मुख्य रूप से फायर ब्रिगेड की टीम ने ऑफिसर कमलजीत कंवर के नेतृत्व में कैडेट्स को आपदा के समय किस हौंसले व कैसे कार्य करना है बारे व्यवहारिक तौर पर विस्तार से जानकारी दी।कैडेट्स ने ड्रिल व फायरिंग का अभ्यास भी किया।इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर विक्रमजीत सिंह पनाग,लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार,सूबेदार मेजर दिनेश सिंह,फायर ऑफिसर कमलजीत कंवर ,थर्ड ऑफिसर एमएल मेहरा और एचआई मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।





