
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(कुनिहार) जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में चल रहे एनसीसी के वार्षिक ट्रेनिंग कैम्प-219 के तीसरे दिन 548 कैडेट्स ने कैंप की विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।सुबह की शुरुआत हवलदार गीता नंद के नेतृत्व में पीटी तथा दौड़ से हुई।कैडेट्स ने ड्रिल का अभ्यास आर्मी स्टाफ के नेतृत्व में बहुत जोश से किया।इसके बाद डेल्टा,ब्रावो,एल्फा तथा चार्ली कंपनियों ने कमांडिंग ऑफिसर विक्रमजीत सिंह पनाग के दिशा निर्देशानुसार लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार के नेतृत्व में आर्मी के अधिकारियों के साथ सिमुलेटर फायरिंग में भाग लिया।मौसम में आए अचानक बदलाव ने भी कैडेट्स के जोश को कम नहीं किया।आज की विशेष बात ये रही कि नौसेना कमांडर सी.वी.चिकारा ने कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंप की सभी गतिविधियों शूटिंग अभ्यास, विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर दिए जा रहे लेक्चर,राइफल का निरीक्षण तथा कैडेट्स के रहने व खाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उनके साथ कमांडिंग ऑफिसर विक्रमजीत सिंह पनाग,लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार,सूबेदार मेजर दिनेश सिंह,थर्ड ऑफिसर एमएल मेहरा और एचआई मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।






