
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(शिमला)//विनोद कुमार शर्मा~~ यूक्रेन में फंसे भारतीयों छात्रों व नागरिकों को निकालने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को लेकर 2 जहाज भारत आ रहे हैं। जिसमे हिमाचल के भी 32 लोग शामिल है।मुख्यमंत्री ने बताया कि विदेश से विशेष विमान से छात्रों को निशुल्क लाया जा रहा है। केंद्र सरकार वहां फंसे भारतीयों को लाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है।हिमाचल प्रदेश के 130 से अधिक लोगों की वंहा होने की सूचना है।

वन्ही प्रदेश में हो रही बारिश व बर्फबारी को लेकर सीएम ने कहा कि प्रदेश के ऊपरी हिसों में बारिश का क्रम जारी है। सड़को, बिजली पानी को बहाल रखने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं।

विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ पुलिस जवान की बदसलूकी मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि विशेषाधिकार हनन कमेटी को ये मामला मामला भेज दिया गया है। कमेटी जांच के बाद आगामी निर्णय करेगी। दोषी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।जन प्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार असहनीय है।
