
एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-भारत, यूक्रेन से अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के विभिन्न तरीकों पर विचार कर रहा है। युद्धग्रस्त यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद हो जाने और वाणिज्यिक विमानों के नहीं उतर पाने के बाद भारतीय नागरिकों को निकालने के वैकल्पिक उपाय किए जा रहे हैं। हंगरी में भारतीय दूतावास के एक दल को यूक्रेन से भारतीयों को बाहर लाने में सहायता और समन्वय के लिए भेजा गया है। एक ट्वीट में भारतीय दूतावास ने बताया कि वह हंगरी सरकार के साथ मिलकर हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है। भारत, यूक्रेन की स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है।
