ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(पांवटा साहिब)बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुख राम चौधरी 17, 18 व 19 फरवरी 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का उद्धघाटन तथा शिलान्यास करेंगे । यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 17 फरवरी 2022 को पूर्वाह्न 11.00 बजे जीएसएसएस बनौर के लिए नवनिर्मित अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन करेंगे व दोपहर 01.00 बजे जीएसएसएस नाघेता के लिए नवनिर्मित अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन करेंगे तथा अपराह्न 03.00 बजे जीएसएसएस किल्लौड के लिए नवनिर्मित अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन करेंगे।उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 18 फरवरी 2022 को पूर्वाह्न 11.00 बजे 132 केवीए सब स्टेशन गोंदपुर में 16 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर की आधारशिला रखेंगे तथा अपराह्न 02.00 बजे भूपपुर से यमुना तट लिंक रोड का शिलान्यास करेंगे।उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 19 फरवरी 2022 पूर्वाह्न 11.00 बजे विकास खंड कार्यालय पांवटा साहिब में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ उनके विभाग में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।