ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- उपमंडल अर्की के शिक्षा खंड धुंदन के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला धैणा की छात्रा जागृति वर्मा ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2025 में सफलता हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह जानकारी पाठशाला प्रभारी जेबीटी हरीश कुमार द्वारा दी गई।

उन्होंने बताया कि यह छात्रवृत्ति योजना प्रदेश के पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए चलाई जाती है। योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को छठी कक्षा में 48 हजार रुपये, सातवीं कक्षा में 60 हजार रुपये तथा आठवीं कक्षा में 72 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। द्वितीय चरण की यह परीक्षा एससीईआरटी सोलन द्वारा आयोजित की गई थी।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला धैणा के पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत दो विद्यार्थियों ने इस परीक्षा का प्रथम चरण उत्तीर्ण किया था। द्वितीय चरण की परीक्षा में जागृति वर्मा ने सफलता प्राप्त कर स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप हासिल की। उल्लेखनीय है कि इस पाठशाला से पिछले तीन वर्षों से लगातार विद्यार्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष पुष्पा तथा समिति के सदस्यों कमलेश कुमारी, पूनम देवी, ज्योति देवी, हेमलता, सुनीता देवी और लता देवी ने जागृति, उसके अभिभावकों और पाठशाला प्रभारी हरीश कुमार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद विद्यालय में इस तरह की उपलब्धियां हासिल होना गर्व की बात है। समिति ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



